Objective -
 
1) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से अनुसूचित जाति वर्ग के गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की लघु ऋण की मांग की पूर्ति / छोटा रोजगार शुरू करने के लिए व्यक्तिगत को मु.50,000/- रुपये तक की ऋण सहायता प्रदान की जाती है। 
 
2) जिसमें निगम द्वारा मु.10,000/-रुपये तक पूंजी अनुदान भी दिया जाता है। 
 
3) यह ऋण सीधे निगम द्वारा दिया जाता है।
 
Eligibility - 
 
1) आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
 
2) वह सफाई कर्मचारी का कार्य करता हो इसके लिय लाभार्थी को किसी राजपत्रित अधिकारी यां कैन्टोनमैंन्ट के सक्षम अधिकारी यां पंचायत प्रधान, नगर निगम या नगरपालिका के सदस्य या रेलवे अधिकारी से सफाई कर्मचारी का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा  ।
 
3) आयु 18 वर्ष से कम न हो ।
 
4) आवेदक किसी बैंक या किसी अन्य ऋण देने वाली संस्था का ऋण दोषी न हो ।
 
Feature -
 
1) अधिकतम ऋण सीमा - मु.50,000/-रुपये
 
2) ब्याज दर  -  4 प्रतिशत
 
3)बसूली अवधि - 3 वर्ष
 
Document -
 
1) सफाई कर्मचारी एवं हिमाचल प्रमाण पत्र ।
 
2) आवेदक के पास पास पोर्ट साईज के दो फोटो बैको का अनादेय प्रमाण पत्र  पूँजी अनुदान प्रमाण पत्र तथा  आय़ प्रमाण पत्र ।
 
3) साधारण जमानतनामा व इकरारनामा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होता है ।